Monday, October 27, 2025
Latest:
Uncategorized

मरवाही डीएफओ की बड़ी कार्यवाही, तत्कालीन परिसर रक्षक रामसुशील तिवारी निलंबित,

फर्जी प्रमाणक तैयार कर लाखो का भुगतान , तत्कालीन परिसर रक्षक रामसुशील तिवारी निलंबित

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : – मरवाही वनमंडल में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है  , लेंटाना उन्मूलन के भारी अनियमितता को देखते हुए तत्कालीन परिसर रक्षक उषाड़ रामशुशील तिवारी को निलंबित कर दिया गया है .

दरअसल मामला मरवाही वनमंडल के उषाढ़ बिट का है जहाँ परिसर रक्षक द्वारा माह जुलाई 2022 में लेंटाना उन्मूलन में बिना कार्य कराए ही चौदह लाख उनतालीस हजार दो सौ अड़सठ रुपये का

फर्जी प्रमाणक तैयार कर भुगतान हेतु प्रस्तुत किया गया है वही जब स्थल निरीक्षण किया गया तो उक्त जगह पर किसी प्रकार का कोई कार्य होना नही पाया गया जो छत्तीसगढ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 एवं छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 10 का उलग्घन है जिसको देखते हुए मरवाही वनमंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए तत्कालीन परिसर रक्षक उषाड़ रामशुशील तिवारी को निलंबित कर दिया है .

वही मरवाही वनमंडल में लेंटाना उन्मूलन में कराये गए समस्त कार्यो की बारीकी से जांच कराई जाए तो निश्चित ही एक बड़े घोटाले का खुलासा होगा अब देखना यह होगा कि विभाग उक्त गंभीर मामले में आगे क्या कार्यवाही करता है .