Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़

Big Breaking – अब रात 09 तक खुला रहेगा बाजार, दुकान खुले रहने का समय बढ़ाया गया, सुबह और शाम दोनों समय में परिवर्तन, पढिये पूरी खबर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कारोबारियों की मांग और आमजन की सहुलित को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अनुमति प्राप्त दुकानों, व्यावसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों को अब सवेरे 5.00 बजे से रात्रि 9.00 बजे तक संचालन की छूट प्रदान कर दी है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा इन दुकानों को सवेरे 7.00 से शाम 7.00 बजे तक ही संचालन की अनुमति दी गई थी जिसमें आंशिक संशोधन किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा संचालन की अनुमति प्राप्त सभी दुकानों, व्यवसायिक एवं अन्य प्रतिष्ठानों को सवेरे 5.00 से रात्रि 9.00 बजे तक खुली रखने के संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। दुकानों के संचालन के संबंध में पूर्व में जारी अन्य निर्देश यथावत लागू रहेंगे।