Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Uncategorized

CGBSE Result 2020: कब घोषित होंगे CGBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, यहां पढ़ें क्या है लेटेस्ट अपडेट

छत्तीसगढ़ बोर्ड के हवाले से बताया गया है कि बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है और पुनर्मूल्यांकन का कार्य अंतिम दौर में है. बोर्ड रिजल्ट की तैयारियों में लगा हुआ है. बोर्ड रिजल्ट जारी करने कि तैयारियां बहुत तेजी से चल रही हैं. इससे लगता है कि छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और 12वीं का रिजल्ट जून के दूसरे या तीसरे सप्ताह में घोषित किया जायेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट अपने अनुक्रमांक के माध्यम से अपने रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक साईट cgbse.nic.in व results.cg.nic.in पर चेक कर सकेंगे.

CGBSE 10th 12th Result 2020: लिए गए पेपरों की परीक्षा के आधार पर जारी होंगे रिजल्ट

आपको बतादें कि छत्तीसगढ़ बोर्ड अब तक हुई परीक्षाओं के आधार पर ही रिजल्ट जारी करेगा. शेष परीक्षाएं अब नहीं आयोजित की जाएँगी. बोर्ड उन्हीं विषयों के आधार पर रिजल्ट जारी करेगा जिनकी परीक्षाएं हो चुकी है शेष विषयों के मार्क्स इंटर्नल असेसमेंट के आधार पर दिए जाएंगे. इंटर्नल असेसमेंट में जिस स्टूडेंट्स का जैसा प्रदर्शन होगा, उसे वैसे मार्क्स दिए जाएंगे. ये मार्क्स स्कूलों द्वारा वार्षिक गतिविधि के आधार पर दिए जायेंगे.

छतीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट 2020: 6 लाख से अधिक स्टूडेंट्स हुए 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल

वर्ष 2020 के छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में कुल 387542 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जबकि बोर्ड की 12वीं परीक्षा में कुल 259944 स्टूडेंट्स शामिल हुए. इस प्रकार छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल मिलाकर 6 लाख 47 हजार 486 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे