Monday, October 27, 2025
Latest:
छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: हरेली त्योहार की रही धूम,मरवाही के शेखवा में मनाया गया त्यौहार..

हरेली त्योहार की रही धूम,मरवाही के शेखवा ग्राम में मनाया गया त्योहार

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही में विकास खंड स्तरीय हरेली महोत्सव का कार्यक्रम ग्राम सेखवा के गौठान में मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा परंपरागत रूप से कृषि यंत्रों की पूजा, गोधन की पूजा एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही राजीव मितान क्लब द्वारा कबड्डी, मटकी फोड़, कुर्सी दौड़ एवं फुगड़ी खेल कराया गया।

आज के कार्यक्रम में मरवाही की एसडीएम डीएस उइके, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य पुष्पेश्वरी तंवर, जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी,जनपद उपाध्यक्ष अजय राय ,विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा ,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह ,शेखवा के सरपंच इतवार सिंह एवं गोठन समिति के सदस्यों सहित ग्रामवासी एवम जनपद पंचायत के सीईओ राहुल गौतम सहित अन्य कर्मचारी उपस्थिति रहे।