Monday, October 27, 2025
Latest:
पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: समिति प्रबंधक शेष नारायण दुबे बर्खास्त.. एफआईआर व राशि वसूली भी होगी..

गौरेला पेंड्रा मरवाही: समिति प्रबंधक शेष नारायण दुबे बर्खास्त.. एफआईआर व राशि वसूली भी होगी..

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मरवाही के कार्यवाहक समिति प्रबंधक श्री शेष नारायण दुबे को अनियमितता, भ्रष्टाचार एवम राशि गबन के कारण उनकी सेवा समाप्त करने, एफआईआर दर्ज कराने तथा गबन की गई राशि वसूल करने के निर्देश सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं को दिए गए हैं।

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने श्री दुबे के खिलाफ प्राप्त शिकायतों की जांच अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मरवाही से कराई गई। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर श्री दुबे के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।