Monday, October 27, 2025
Latest:
कोरबा न्यूज़

कटघोरा पुलिस: आरक्षक नंदलाल सारथी ने पेश की मानवता की मिशाल,

कटघोरा: आरक्षक नंदलाल सारथी ने पेश की मानवता की मिशाल,

 

 

कटघोरा: एक और कोरबा पुलिस कड़ी कार्यवाही के लिए मशहूर है वही अब एक आरक्षक की मानवता व कर्तव्यनिष्ठा काफी सुर्खियां बटोर रहा है, दरअसल कटघोरा थाना अंतर्गत आरक्षक नंदलाल सारथी(बैच नं 880) ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए गुम हुए सामान को महिला को वापस किया..घटना 21 जुलाई की बताई जा रही रही जब 112 की टीम इवेंट में जा रही तभी बांकी मोगरा रोड में आरक्षक को एक लावारिश बैग मिला जिसकी जांच करने पर उसमे कोरबा की संगीता निर्मलकर नामक महिला का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, पेन कार्ड, अन्य दस्तावेज, मोबाइल भी था..

बैग से मिले मोबाइल के माध्यम से आरक्षक नंदलाल सारथी ने महिला से संपर्क कर महिला को बैग मोबाइल सहित अन्य दस्तावेज वापस किया।।।अपने गुम हुए दस्तावेजों को प्राप्त करने के पश्चात महिला ने आरक्षक नंदलाल सारथी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।मीडिया की टीम ने भी आरक्षक के द्वारा किए गए नेक कार्य के लिए नंदलाल सारथी की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.।