Monday, October 27, 2025
Latest:
पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

Transfer: तेजतर्रार आईपीएस त्रिलोक बंसल होंगे कोरिया के नए एसपी…

Transfer: तेजतर्रार आईपीएस त्रिलोक बंसल होंगे कोरिया के नए एसपी…

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही के एसपी रहे त्रिलोक बंसल की गिनती तेजतर्रार आईपीएस अफसरों में होती है। उन्होंने जब से नए जिले गौरेला पेंड्रा मरवाही का कार्यभार संभाला था। अपने कार्यकाल के दौरान एसपी त्रिलोक बंसल ने जिले के कई बड़े अपराधियों पर कार्रवाई की। कुख्यात गांजा तस्करो गिरोह का सफाया किया..! आईपीएस त्रिलोक बंसल तेजतर्रार होने के साथ लोकप्रिय अधिकारी के रूप में जाने जाते रहे है .!