Tuesday, October 28, 2025
Latest:
कोरबा न्यूज़

Katghora; अवैध कार्य करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही; निरीक्षक अश्वनी राठौर

कटघोरा: तेजतर्रार निरीक्षक अश्वनी राठौर ने संभाली कमान,,कहा-अवैध कार्य करने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही…

 

 

कटघोरा:- यू तो थाना कटघोरा में अनेकों निरीक्षक अपनी सेवाएं दे चुके हैं जहां इन्होंने नगर की सुरक्षा के साथ अपराध जगत व अवैध कारोबारियों के चूले हिला दिए थे। इस दफा थाना कटघोरा की कमान अश्वनी राठौर के हाथों में हैं जिन्हें तेजतर्रार निरीक्षक के साथ अवैधानिक कार्यो पर सीधे कार्यवाही करने के नाम से जाना जाता हैं।बता दे की निरीक्षक राठौर पूर्व में अपनी सेवा जिला कोरबा में दे चुके हैं जहां इन्होंने बड़ी बड़ी कार्यवाहियां की थी।इन्होंने कमान संभालते ही थाने की सुस्त प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए रात्रि गस्त को मजबूत कर पुलिसिया व्यवस्था दुरुस्त की है।निरीक्षक राठौर ने यह भी साफ कर दिया है कि थाना अंतर्गत अवैध कार्य बिल्कुल बर्दास्त नही किये जाएँगे, ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।निरीक्षक अश्वनी राठौर का स्थानांतरण रायपुर से सीधे कटघोरा हुआ है,

थाना कटघोरा शांतिप्रिय नगर के साथ ग्रामीण इलाकों से घिरा हुआ है जहां संज्ञेय अपराध व समझाईश योग्य मामले थाना की दहलीज पर पहुँचते है जहां निरीक्षक को अपने विवेक से उन मामलों को सुलझाना होता है तथा संज्ञेय मामलों पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार मामलों की जांच कर कार्यवाही की जाती है। नगर की सुरक्षा को लेकर निरीक्षक राठौर ने रात्रि गस्त को मजबूत किया है जहाँ रात्रि के दौरान घूमने वाले संदेहियों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है।समय समय पर थाना प्रभारी राठौर भी गस्त पर निकलते हैं।थाना आने वाले फरियादियों की सुनवाई भी तत्काल हो रही उन्हें घण्टो थाने में बैठकर अपनी पारी आने का इंतजार नही करना होता है।थाना प्रभारी की समझाइश पर कई मामले बेहद आसानी से सुलझ भी रहे हैं,जहां लोग प्रभारी की बातों से संतुष्ट हो रहे हैं।

इन्होंने अवैध शराब बिक्री व अवैध कारोबार में लिप्त लोगो को लेकर साफ जाहिर कर दिया है कि वे अपनी दुकानदारी स्वयं समेट ले वरना अवैध कार्य करते पाए जाने पर सीधे जेल की हवा खानी होगी।इन्होंने बताया कि समाज को अव्यवस्थित करने में अवैध कारोबारियों का सबसे बड़ा हाथ होता है इनकी वजह से कुछ हद तक युवा भी इनके कारोबार का हिस्सा बन जाते हैं,और फिर कई दफा अपराध जैसे मामलों में वे नजर आते हैं।लिहाजा अपराध की रोकथाम हेतु अवैध कार्यो पर रोक लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता होगी।इन्होंने बताया कि डायल 112 चौबीसों घण्टे ग्रामीणों की सेवा में ततपर है किसी भी तरह की असुविधा होने पर 112 डायल कर मदद ली जा सकती है।

निरीक्षक अश्वनी राठौर की आमद से प्रार्थियों की तत्काल सुनवाई हो रही है।थाना पहुँचने वाले फरियादियों की पुकार भी राठौर बड़ी गम्भीरता से सुन रहे हैं,जहां शिकायतकर्ता इनकी प्रशंशा करते हुए “पुलिस अधिकारी हो तो ऐसा” कहते नजर आ रहे हैं।इन्होंने आमद देते ही कुछ समझाईश योग्य मामलों का तत्काल पटाक्षेप किया है साथ ही कुछ मामलों पर आरोपियों को जेल भी भेजे हैं।नगर में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर भी इन्होंने सीधा फोकस करते हुए पुलिस टीम को अलर्ट किया है जहां रात्रि में पुलिस जवान अलग अलग शिफ्ट में गस्त कर रहे हैं