Monday, October 27, 2025
Latest:
पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

विधायक डॉ के के ध्रुव ने भर्रीडाड़ स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण ,स्वयं कई मरीजों का भी किया इलाज…

विधायक डॉ के के ध्रुव ने भर्रीडाड़ स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण,स्वयं कई मरीजों का भी किया इलाज…

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के लोकप्रिय विधायक व चिकित्सक डॉ केके ध्रुव आज मरवाही क्षेत्र के भर्रीदडाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने यहां कार्यरत स्टाफ सहित उपलब्ध सुविधाओं की आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने यहां के प्रभारी से आने जाने वाले मरीजों का विधिवत रिकार्ड रखने साथ ही प्राथमिक उपचार में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। विधायक डॉ केके ध्रुव ने इस दौरान स्वयं कई मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उनका बीपी,शुगर, चेक कर उन्हे आवश्यक दवाइयां,आदि दी।

ज्ञात हो कि विधायक डॉ केके ध्रुव मरवाही क्षेत्र में लगातार 20 वर्षो से एक चिकित्सक के रूप में कार्यरत रहे हैं। यही नहीं वे अपने चिकित्सीय कार्यकाल में लोगो का निःशुल्क इलाज करने के कारण प्रसिद्ध रहे हैं।यही कारण है कि आज भी वे जहां जाते हैं अपने चिकित्सीय धर्म का बखूबी पालन करते हैं और लोगो का निःशुल्क इलाज भी करते हैं और उन्हें दवाइयां भी देते हैं।