Tuesday, October 28, 2025
Latest:
पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी,कटरा में हाथी के हमले से मृत परिजनो से मिलने पहुंचे विधायक डॉ केके ध्रुव के सहित कांग्रेसी नेता…

मरवाही क्षेत्र में हाथियों का आतंक जारी,कटरा में हाथी के हमले से मृत परिजनो से मिलने पहुंचे विधायक डॉ केके ध्रुव के सहित कांग्रेसी नेता…

गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही क्षेत्र में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन यहां जंगली हाथियों का उत्पात देखने को मिल रहा है। जंगली हाथी फसलों, घरों के साथ साथ अब रहवासियों को भी निशान बना रहे हैं। हाथियों के हमले से अभी तक दर्जनों लोगो की जान चली गई है। अभी कुछ दिन पूर्व मटियाडाढ़ में मनरेगा मजदूर को हाथियों ने कुचल दिया था तो वही कल कटरा में लगभग शाम 7 बजे पोखर से स्नान कर लौट रहे 40 वर्षीय आदिवासी मजदूर रामधन को जंगली हाथी ने पटक पटक कर उसकी जीवनलीला समाप्त कर दी।

घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया था जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज सुबह उक्त शव का पोस्टमार्टम पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया गया था। इस घटना की जानकारी मिलने पर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह कटरा पहुंचकर शोकसंतप्त परिवार से मिलकर उनका ढाढस बंधाया और तात्कालिक सहायता राशि दिलवाई। इसके साथ ही विधायक डॉ केके ध्रुव ने वनमंडलाधिकारी मरवाही से बात कर उनके उचित मुवावजे के शीघ्र भुगतान सहित परिजनों को अन्य सहायता के निर्देश भी दिए।

इस घटना के बाद मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव ने कहा की मरवाही क्षेत्र में अब हाथियों से बचाव के स्थायी समाधान की नितांत आवश्यकता है।इसके लिए वे शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर क्षेत्र हित में अपनी बात रखेंगे।जिससे की इन जंगली हाथियों के उत्पात से होने वाले जन व धन दोनो प्रकार की हानियों से क्षेत्र के लोगो का बचाव किया जा सके। इस दौरान मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह,कांग्रेस नेता चंद्रभान सिंह,कटरा के सरपंच दया राम सहित अन्य ग्रामीण जन,पुलिस व वनविभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।