Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : शासकीय कर्मचारी छोटेलाल ठाकुर शासकीय कार्य में कर रहा अवरोध उत्पन्न, सरपंच एवम ग्राम वासियों ने अधिकारियों को कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन…

कोरबा : शासकीय कर्मचारी छोटेलाल ठाकुर शासकीय कार्य में कर रहा अवरोध उत्पन्न, सरपंच एवम ग्राम वासियों ने अधिकारियों को कार्यवाही हेतु सौंपा ज्ञापन

कोरबा : पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत लालपुर में मोहल्ला माचाडोली के लिए सामुदायिक भवन का स्वीकृत हुआ है जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया था परन्तु छोटेलाल ठाकुर ड्रेसर के द्वारा निर्माण कार्य कार्य स्थल में जाकर गाली गलौच देकर बंद करा दिया गया जिसके बाद छोटेलाल ठाकुर से निर्माण कार्य को बंद कराने का कारण पूछा तो यह कहा कि में संभाग क्रं. 03 माचाडोली का बाबू हूं मेरे पूछे बगैर तुम लोगो ने कार्य चालू कैसे कर दिया एवं यह कहकर धमकी दिया जाता है कि कार्यपालन अभियंता श्री तिवारी साहब तो मेरे दोस्त है मेरे घर में उनका आना-जाना है जैसा मैं बोलूंगा वैसा होगा कहकर जबरन कार्य को बंद रोकवा दिया जाता है। छोटेलाल ठाकुर की पत्नी निलिमा सिंह प्रभारी चिकित्सालय मिनीमाता बांगो बांध माचाडोली होने के कारण प्रतिमाह बिना ड्यूटी किये फर्जी वेतन सारण (पे डाटा) भेजा जाता है जबकि छोटेलाल ठाकुर प्रतिदिन संभाग क्रं. 03 माचाडोली में रहते है जिनकी पुष्टि संभाग कं. 03 माचाडोली में लगे सी.सी.टीवी फुटेज से किया जा सकता है फिर भी यह सब जानते हुए भी संभागीय कार्यालय के अधिकारी श्री पी.के. टोप्पो अनुविभीय अधिकारी के द्वारा प्रतिमाह फर्जी पे डाटा में उनका वेतन भुगतान किया जा रहा है जो कि निदनीय एवं पूर्णतः फर्जी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्राम पंचायत लालपुर की सरपंच एवम ग्राम वासियों द्वारा छोटेलाल ठाकुर ड्रेसर के विरूद्ध तत्काल ही उचित कार्यवाही करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी , पोड़ी उपरोड़ा एसडीएम , थाना प्रभारी बांगो को ज्ञापन सौप कार्यवाही की मांग की गई है ..! एवं साथ ही आम नागरिक ग्रामवासी के जनहित कार्य सामुदायिक भवन निर्माण कार्य को देखते हुए शीघ्र ही सुचारू रूप से प्रारंभ करने हेतु आदेशित करने की मांग भी की गई है .!!