जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 21 के विकास को बढाने प्रत्याशी श्यामा पाल को मिल रहा भारी जनसमर्थन.. गांव के मतदाता जीत का दे रहे आशीर्वाद.. प्रलोभन में आकर जनता न करे प्रत्याशी का चुनाव – श्यामा पाल.
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा 18 फरवरी 2025 : त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में इन दिनों गांवों का चुनावी माहौल गहमागहमी से भरा हुआ है और जनपद पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी ग्राम पंचायतों की जनता से अपने पक्ष में समर्थन मांग रहे है। ग्रामीण भी ऐसे प्रत्याशी को अपना मत देने की सोच रहे है जो गांव का विकास पारदर्शिता से करने के साथ शासन की योजनाओं को उन तक पहुँचा सके। पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के जनपद पंचायत क्षेत्र क्र. 21 पोंडी उपरोड़ा में भी इस बार चुनाव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
जनपद पंचायत क्षेत्र क्र.21 में कुल 5700 मतदाता एवं 3 ग्राम पंचायत वाले इस जनपद पंचायत में युवा कांग्रेस के पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकीत पाल ने अपनी माताजी श्रीमती श्यामा पाल जनपद सदस्य के पद पर खड़ी है। जिन्हें स्थानीय लोगों का खूब समर्थन मिल रहा है। बता दें कि युंका पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष अंकित पाल का सहज और सरल स्वभाव ग्रामीणों के बीच बहुत ही लोकप्रिय है और इसी कारण वे लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। उनका यह व्यक्तित्व ही उनकी माताजी श्रीमती श्यामा पाल के चुनावी जीत की संभावनाओं को मजबूत बना रहा है तथा चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें मतदाताओं का अपार समर्थन और जीत का आशीर्वाद मिल रहा है।

प्रलोभन में आकर वोट न करने की अपील.
जनपद पंचायत प्रत्याशी श्रीमती श्यामा पाल ने क्षेत्र क्र. 21 के मतदाताओं से अपील की है कि वे किसी भी प्रलोभन या लालच में आकर अपना वोट न दें, बल्कि विकास को प्राथमिकता दें। उनका कहना सही है कि यदि मतदाता गलत प्रत्याशी का चुनाव कर लेते हैं, तो आने वाले पांच वर्षों तक वे अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी रूप से दबाव नहीं बना सकते, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है और विकास कार्य बाधित होते हैं। जनता को चाहिए कि वे ऐसे जनप्रतिनिधि को चुनें जो ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसेवा की भावना से काम करे। चुनाव केवल एक दिन का निर्णय होता है, लेकिन उसका प्रभाव पांच वर्षों तक बना रहता है। इसलिए मतदाताओं को सोच-समझकर सही प्रत्याशी का चयन करना चाहिए, ताकि क्षेत्र का सही मायनों में विकास हो सके।
प्रत्याशी श्यामा पाल मानती है कि उनका पुत्र अंकीत पाल का पंचायती कामकाजी अनुभव और लोगों के बीच मजबूत विश्वास ही उन्हें जीत दिलाएंगा । ऐसे में ग्रामीणों के बीच उनकी स्वच्छ छवि को लेकर आगामी चुनाव में अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वास्त करती है। अंकित पाल ने जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया। उन्होंने अपने युवक कांग्रेस पाली तानाखार विधानसभा अध्यक्ष रहने के दौरान बिना भेदभाव व पारदर्शिता रूप से काम किया। ग्रामीण जनता भी उनके कार्यो से संतुष्ट रहे और यही वजह है कि वर्तमान चुनाव में जनपद पंचायत सदस्य प्रत्याशी इनकी माता श्यामा पाल की जीत को लेकर गांव की जनता का पूरा- पूरा समर्थन मिल रहा है।

