Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

बसंतपुर: यात्री प्रतीक्षालय पर अवैध कब्जा.. नियमो की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां. 

बसंतपुर: शासकीय यात्री प्रतीक्षालय पर अवैध कब्जा नियमो की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां. 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: प्रशासन की ओर से आम जनों की सुविधाओं को देखते हुए यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण किया जाता है किंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा यात्री प्रतिक्षालय पर अवैध कब्जा करके रखा गया है

दरअसल जिले के बसंतपुर यात्री प्रतीक्षालय में आज करीब सात-आठ वर्षों से ग्राम बसंतपुर निवासी राजू साहू द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके रखा गया है. ग्रामीणों ने बताया इस संबंध में शासन प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया परन्तु शासन प्रशासन द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नही की गई… यात्री प्रतिक्षालय के छज्जा को तोड़ कर गांव के ही लोग अपना मकान बना रहे है. प्रतिक्षालय के खिड़की को भी ब्लॉक कर दिया गया हैं..

आज जीपीएम मे हर काम भर्रा साही मे हो रहा है. जिसकी सुचना आज से 7 दिन पूर्व सीईओ पेंड्रा दी गई थी उन्होंने सचिव को फोन लगा कर अपनी पल्ला झाड़ लिया… पुनः सचिव को बोलने पर कहने लगे की आप सीईओ से शिकायत करते है. ग्राम के उचित व्यवस्था को देखना छोड़ कर उल्टा शिकायतकर्ता को ही दोषारोपण करने लगे. आमजन ने कहा की अगर ऐसी स्थिति रही जीपीएम मे अराजकता फैलने मे ज्यादा समय नहीं लगेगा….

तहसीलदार पेंड्रा से इस सम्बन्ध मे बात किया गया गया जिसे तुरंत जांच करने की बात कही गई. अब देखिये आगे क्या होता है