Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपापेन्ड्रा गौरेला मरवाही

कोरबा : जिले में कहर बरपा रहा कोरोना ,रेलवे स्टेशन में तीन दिन में मिले पांच मरीज, दो रेलकर्मी और तीन यात्री शामिल ,दो की हो चुकी है मौत…

कोरबा में कारोना की रफ्तार तेज,रेलवे स्टेशन में तीन दिन में मिले पांच मरीज,दो रेलकर्मी और तीन यात्री शामिल,दो की हो चुकी है मौत

कोरबा : कोरबा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। रेलवे स्टेशन में लगातार पाॅजीटीव मरीज सामने आ रहे है। जांच के दौरान पिछले तीन दिनों में पांच मरीज कोरोना संकमित पाए गए है,जिनमें दो रेलवे कर्मी और तीन यात्री है। प्रदेश के साथ ही कोरबा जिले में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज हो गई है। रोजाना मरीजों के नए रिकाॅर्ड बन रहे है। रेलवे स्टेशन में पिछले तीन दिनों के दौरान पांच मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिनमें से दो रेलकर्मी और तीन यात्री शामिल है। स्टेशन में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और आरपीएफ की टीम दोनों मिलकर निगरानी कर रहे है। वर्तमान में 307 कोविड मरीजों की पहचान हो चुकी है जिनमें से 201 पुरुष और 106 महिला शामिल है। वहीं अब तक जिले में दो कारोना मरीजों की मौत भी हो चुकी है।