Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

बेंगलुरु में दक्षिण अफ्रीका से पहुंचे 10 विदेशी नागरिक हुए लापता, फोन भी बंद, प्रशासन के हाथ पांव फूले

बेंगलुरु।।‌ दक्षिण अफ्रीका से आए 10 विदेशी नागरिक बेंगलुरु से लापता हो गये हैं। काफी तलाश के बाद भी बेंगलुरु महानगरपालिका और स्वास्थ्य अधिकारियों का उनसे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। दरअसल बेंगलुरु में ही ओमिक्रान का पहला केस मिला था। वह शख्स दक्षिण अफ्रीका से लौटा था। ऐसे में इन नागरिकों से संपर्क न होने के कारण प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं। इन दसों नागरिकों के टेलीफोन भी बंद बताए जा रहे हैं। जिसके कारण उनसे संपर्क होने में परेशानी हो रही है।।बताया जा रहा है कि इन सभी विदेशी नागरिकों की दक्षिण अफ्रीकी देशों से ट्रेवल हिस्ट्री मिली है. लेकिन सबसे ज्यादा चिंता की बात ये है कि इन सभी के फोन भी स्विच ऑफ आ रहे हैं. ऐसे में इन्हें ट्रेस नहीं किया जा पा रहा है.

वहीं, बेंगलुरु महानगरपालिका के कमिश्नर गौरव गुप्ता ने बताया कि सभी विदेशी नागरिक दक्षिण अफ्रीकी देशों से आए हैं. इनके फोन भी बंद जा रहे हैं. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग इनकी तलाश में जुटा है.

ओमिक्रॉन आने के बाद दक्षिण अफ्रीका से बेंगलुरु में 57 यात्री आए हैं. प्रशासन इनमें से 10 का पता नहीं लगा पा रहे हैं. इनके फोन भी ऑफ हैं. इन यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जो पता दर्ज किया था, उस पर भी ये नहीं मिले हैं.

अब तक 29 देशों में ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की पहचान हो चुकी है और WHO ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न की कैटेगरी में रखा है. सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में इस वैरिएंट से संक्रमित मरीज की पहचान की गई थी. भारत में भी इस वेरिएंट की दस्तक हो चुकी है. गुरुवार को बेंगलुरु से ओमिक्रॉन के दो मामले सामने आए थे. दोनों मरीज 66 और 46 साल के हैं. दोनों में हल्के लक्षण मिले हैं. इसके अलावा इन मरीजों के सभी संपर्कों की समय से पहचान हो गई है और इनके टेस्ट किए गए हैं.