Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

छत्तीसगढ़: 28 शिक्षकों को मिलेगा शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार, लिस्ट जारी

कोरबा। शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज कराने वाले जिले के 28 शिक्षकों को मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार दिया जाएगा। यह पुरस्कार राज्योत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि श्री द्वारिकाधीश यादव के द्वारा दिया जाएगा।। जिला स्तर पर 03 शिक्षकों पौड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक के श्री व्ही. सुजाता अहमद, कोरबा के श्री मुकुंद केशव उपाध्याय तथा कटघोरा के श्री संजीव कुमार जायसवाल को ज्ञानदीप पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत सात हजार रुपये एवं शॉल, श्री फल और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसी प्रकार जिले के प्रत्येक विकासखंड से 03 शिक्षकों को शिक्षा दूत पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत 5 हजार रूपये के साथ शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाएंगे। जिले के करतला ब्लॉक के कुमारी मंजुलता, श्री नरेन्द्र प्रताप राठौर, श्रीमती रजमोती राठिया कटघोरा की श्रीमती नेहा सिंह, बिंदुलता, श्री रूपेश कुमार चौहान को यह पुरस्कार दिया जाएगा। इसी प्रकार कोरबा ब्लाक के भागबली कैवर्त, गौरी शंकर महंत, छोटी लहरे, पाली विकासखंड से उत्तरा कुमार साहू, राजेश कुमार यादव, बसंत कुमार आर्माे, तथा पौड़ी-उपरोड़ा ब्लॉक से अभिलाषा माधो, गजानन्द लाल यादव और शरद कुमार खांडे को यह पुरस्कार दिया जाएगा।

जिले के प्रत्येक ब्लॉक से पूर्व माध्यमिक शाला के उत्कृष्ट प्रधान पाठकों को भी शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार से नवाजा जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत एक हजार रुपये तथा शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यह पुरस्कार करतला ब्लॉक के प्रधान पाठक श्री कृपाराम पैकरा, कटघोरा के श्री सौरभ जकारिया, कोरबा के श्री राम कुमार कश्यप, पाली के श्री इंद्रपाल सिंह मरकाम तथा पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के श्री श्याम लाल राय को दिया जाएगा। इसी प्रकार जिले के सभी विकास खंड से प्राथमिक शाला के उत्कृष्ट प्रधान पाठकों एव सहाय शिक्षक को शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार के अंतर्गत एक हजार की राशि के साथ शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जाएगा। यह पुरस्कार करतला ब्लॉक के श्री लाल सिंह कंवर, कटघोरा के श्री चैतरु राम कैवर्त, कोरबा के श्रीमती हेलेना एक्का, पाली के सहायक शिक्षक श्री जबान सिंह पैकरा तथा पौड़ी-उपरोड़ा ब्लाक के श्री मोती लाल पटेल को दिया जाएगा। गौरतलब है कि एक नवंबर 2021 को कोरबा के घण्टाघर चौक स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर ओपन थियेटर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया जाएगा। इसी अवसर पर जिले के शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया जाएगा।