Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

Aryan Khan के बहाने उद्धव ने NCB को घेरा- चिमटी भर गांजा सूंघ रहे, सेलिब्रिटी को पकड़कर ढोल बजाते हैं

आर्यन खान पर क्रूज शिप ड्रग केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्रवाई जारी है. इस बीच ड्रग्स मामले में महाराष्ट्र का नाम बदनाम होने से नाराज राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान आया है. ठाकरे ने एनसीबी पर भड़कते हुए कहा- आप यहां चिमटी भर गांजा सूंघने वालों को माफिया कहते हो? किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ते हो, फोटो खींचते हो और ढोल बजाते हो.

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर क्रूज शिप ड्रग केस को लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) का शिकंजा कसता जा रहा है. गुरुवार को सेशन कोर्ट में सुनवाई हुई तो आर्यन को जमानत नहीं दी गई. फैसला सुरक्षित रख लिया गया और अगली सुनवाई के लिए 20 अक्टूबर की तारीख तय हुई है.

इस बीच मामले को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का बयान आया है. उद्धव ठाकरे ने एनसीबी पर भड़कते हुए कहा- “पूरी दुनिया में मेरे महाराष्ट्र में ही गांजा- चरस का तूफान व्यापार चल रहा है, ऐसा सब जगह बताया जा रहा है.”

उन्होंने कहा- ”मैं फिर से बता रहा हूं, कि जो हमारी संस्कृति है आंगन में तुलसी लगाने की है. लेकिन ऐसा दिखाया जा रहा है जैसे अब तुलसी की जगह गांजा लगाया जा रहा हो. ऐसा जान बूझकर क्यों कर रहे हो? ऐसा नहीं है कि सिर्फ महाराष्ट्र में ये मिला है. खबर है, मुंद्रा बंदरगाह पर करोड़ों का ड्रग्स मिला, कहा है मुंद्रा? गुजरात… सही है? ऐसा नहीं है कि हमारी पुलिस कुछ नहीं कर रही.”

ठाकरे ने आगे कहा- ”आप यहां चिमटी भर गांजा सूंघने वालों को माफिया कहते हो? किसी एक सेलिब्रिटी को पकड़ते हो, फोटो खींचते हो और ढोल बजाते हो. हमारी पुलिस ने 150 करोड़ रुपये के ड्रुग्स बरामद किए हैं. आप चिमटी भर गांजा सूंघते रहो..हमारी पुलिस काम करती है लेकिन खबरें सिर्फ यही आती है कि बेल हुई की नहीं. ”

गौरतलब है कि 23 साल के आर्यन खान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक क्रूज पर ड्रग पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए 3 अक्टूबर को सात अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था. एनसीबी ने दावा किया कि आर्यन खान ड्रग्‍स लेते हैं. हालांकि आर्यन के पास ड्रग्स नहीं मिली थी. इस मामले में एनसीपी ने भी एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाया