Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति साहू चौपाल सामाजिक संगठनदिन रविवार को नौतनवा के एक निजी मैरेज हाल में बैठक संपन्न हुआ ,बैठक का संचालन मिठौरा ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता ने किया ।

*साहू चौपाल नौतनवा के ब्लॉक अध्यक्ष बने महेश साहू…….*

नौतनवा महराजगंज।
साहू तैलिक एकता एवं विकास समिति साहू चौपाल सामाजिक संगठनदिन रविवार को नौतनवा के एक निजी मैरेज हाल में बैठक संपन्न हुआ ,बैठक का संचालन मिठौरा ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक गुप्ता ने किया ।

इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से साहू चौपाल नौतनवा ब्लॉक इकाई का ब्लॉक अध्यक्ष महेश गुप्ता को जिला अध्यक्ष साहू गोविंद गुप्ता नें मनोनीत किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि गोरखपुर के वीरेंद्र गुप्ता रहे।
जिला जिलाध्यक्ष गोविंद गुप्ता के द्वारा संबोधन में कहा की भीख नहीं भागीदारी चाहिए सत्ता में हिस्सेदारी चाहिए । सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा हमारे साहू समाज के साथ भेदभाव किया जा रहा है अब समय है कि हम सभी लोग संगठित होकर अपने समाज को एक करें तभी अपने समाज को सभी क्षेत्रों मे बेहतर परिणाम संभव है।
कुमारी अनिता गुप्ता, जिला महासचिव नीरज साहू ,जिला उपाध्यक्ष अभिमन्यु साहू ने भी संबोधन किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुशील गुप्ता ,दिनेश गुप्ता ,राममिलन गुप्ता ,अमित ,रामसमुझ, राजकुमार ,सूर्य प्रकाश, अलगू ,राजेश ,अमरनाथ, राजन, महातम, सुरेश ,रमेश आदि लोग उपस्थित रहे।

क्राइम ब्यूरो इमके खान महाराजगंज से खास रिपोर्ट