Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest NewsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाहीब्रेकिंग न्यूज़

जीपीएम : पढ़ाई तुंहार द्वार 2.0 के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

पेंड्रा ::- आज दिनांक 02/10/2021 को पढ़ाई तुंहार द्वार 2.0 के अंतर्गत जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे हस्तपुस्तिका लेखन ,पठन कौशल, गणितीय कौशल, विज्ञान के प्रयोग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुवर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमती आशा बबलू मरावी अध्यक्ष जनपद पंचायत पेंड्रा उपस्थित थे जिसमे पठन कौशल में आंचल कांशीपुरी प्राथमिक शाला पड़रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवम विकास खंड का नाम रोशन किया आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से जिला शिक्षा अधिकारी श्री मनोज राय जी ,विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री एस. एन साहू जी विकास खंड पेंड्रा आर.के. दयाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी विकास खंड मरवाही, बी. एक्का प्राचार्य गर्ल्स स्कूल पेंड्रा,ममता चक्रवर्ती डाइट पेंड्रा ,सेवानिवृत प्राचार्य एन एन तिवारी जी उपस्थित थे।