Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

नगरी विकासखंड के दिवंगत शिक्षक के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि”

“नगरी विकासखंड के दिवंगत शिक्षक के परिजन को सौंपी गयी एग्रेशिया राशि”

 

*नगरी-धमतरी / आदिवासी विकासखंड नगरी शिक्षा विभाग के शिक्षक महेन्द्रप्रताप शांडिल्य प्रधान पाठक, माध्यमिक शाला खुदूरपानी का दिनांक 14.09.2021 को आकस्मिक निधन हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी श्री सतीश प्रकाश सिंह ने तत्काल संवेदनशीलता बरतते हुए शासन के नियमानुसार स्वर्गीय महेंद्र प्रताप शांडिल्य की पत्नी को उनके परिजनो की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किये जाने के त्वरित निर्देश दिए | बी.ई.ओ. नगरी श्री सतीश प्रकाश सिंह के निर्देश पर दिनांक 16 सितम्बर 2021 को सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी श्रीमती महेश्वरी ध्रुव, कार्यालयीन कर्मचारी व्ही.के.मरकाम , एल.के.साहू, रमेश कुमार वर्मा ने स्वर्गीय शिक्षक महेंद्र प्रताप शांडिल्य की पत्नी श्रीमती सुनिती बाई शांडिल्य को उनके गृह ग्राम फरसियां जाकर परिजनों की उपस्थिति में एग्रेशिया राशि पचास हजार रुपये प्रदान किये |*