Monday, October 27, 2025
Latest:
govtmiddle position adsUncategorizedखेलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही: ग्राम कुम्हारी( मरवाही) में बॉलीबाल टूर्नामेंट स्वर्गीय शिवा दादा की स्मृति में हुआ प्रारंभ..

10 साल रहे सरपंच ग्राम कुम्हारी के पुनीत प्रधान के टीटीई बनने पर युवाओं ने केक खिलाकर उज्जवल भविष्य की कामना

ग्राम कुम्हारी( मरवाही) में बॉलीबाल टूर्नामेंट स्वर्गीय शिवा दादा की स्मृति में प्रारंभ

प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल पूर्व सरपंच पुनीत प्रधान पंच राजेश यादव पत्रकार प्रयास केवट हुए शामिल

विदित है कि कुम्हारी स्टेडियम जो कि मरवाही विधानसभा का इकलौता स्टेडियम है ‘ जहाँ निरंतर खेलकूद का आयोजन होते रहता है ‘ प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मैं स्वंम एक खिलाड़ी हूं इसलिये खिलाड़ियों की भावनाओं को समझता हूं ‘ कही ना कही हम सब में वो प्रतिभा टैलेंट रहते हुए खेल में आगे नही बढ़ सके ‘ इसका कारण हमारे क्षेत्र जिला में अभी खेल आगे नही बढ़ा है ‘ पर हम सब राजनीति में है और माननीय मरवाही विधायक राज्यमंत्री के के ध्रुव एवंम छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मांग करते है कि जीपीएम जिला में खेलों को बढ़ावा मिले ताकि हमारे क्षेत्र के लड़के भी आगे बढ़े

कार्यक्रम के आयोजक कुलदीप सिंह ओट्टी सूरज यादव हेमन्त राव सुनील प्रजापति अभिसेक राय संस्कार राय जमुना प्रसाद यादव रवि यादव तुलेस्वर प्रजापति जितेंद्र राय विनय राय जितेश प्रजापति निरंतर मेहनत करके टूर्नामेंट को सफल कर रहें