Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारसियासतस्वास्थ्य

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया कांग्रेसी विधायक का पुतला दहन

कोरबा_अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किया गया कांग्रेसी विधायक का पुतला दहन
कांग्रेस के विधायक बृहस्पति सिंह द्वारा अपने बयान में एक विशेष समुदाय आदिवासी समाज पर किये गए टिप्पणी *”अंगुठाछाप आदिवासी”* से पूरा प्रदेश आक्रोशित है।

जिसके विरोध मे *अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कोरबा* ने कांग्रेसी विधायक बृहस्पति सिंह का पुतला दहन का कार्यक्रम सुभाष चौक कोरबा में किया
पुतला दहन के पूर्व ही पुलिस प्रशासन द्वारा पुतले को अपने कब्जे में लिया गया
इस पुतला दहन में बड़ी संख्या में परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे
विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक श्याम ध्रुव ने कहा खुद आदिवासी होने के बाद भी उनके द्वारा इस प्रकार का अभद्रतापूर्ण टिप्पणी करना यह हम सहन करने वाले नहीं है विधायक जी तत्काल पूरे आदिवासी समाज और पूरे छत्तीसगढ़ वासी से माफी मांगे !!
उक्त कार्यक्रम मेंदर्री जमनीपाली इकाई के नगर मंत्री घनश्याम चौहान , उमेश साहू , विवेक राजवाड़े , राहुल निषाद , निशांत सिंह , राहुल यादव , किशन पटेल , एवं अन्य विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे