Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

होम्योपैथी दवाओं से भी हो रहा कोरोना Covid 19 का 100% इलाज ठीक हो रहे कोरोना मरीज* कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में कोरोना मरीजों में 100% कारगर सिद्ध हो रही होम्योपैथिक की दवाइयां

*होम्योपैथी दवाओं से भी हो रहा कोरोना Covid 19 का 100% इलाज ठीक हो रहे कोरोना मरीज*
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में कोरोना मरीजों में 100% कारगर सिद्ध हो रही होम्योपैथिक की दवाइयां
कोरोना मरीज के रिश्तेदार प्रदीप मिश्रा द्वारा दी गई जानकारी जिन्होंने बिलासपुर तक होम्योपैथिक दवाइयां पहुंचा करवाया अपने रिश्तेदार का किया होम्योपैथिक इलाज
कोविड-19 कोरोना जो कि कई म्यूटनेंश के साथ आज देश में रूप बदल बदल कर भयानक रूप से पैर पसार रहा है और जिस का संक्रमण काफी फैल रहा है इसी बीच मेरे परिवार के एक रिश्तेदार जो कि संक्रमित हो गए थे और उनकी स्थिति काफी गंभीर हो चुकी थी सीटी स्कैन की जांच के उपरांत पता चला की उनके लंग्स में 60% इंफेक्शन फैल चुका था और उन्हें तत्काल ऑक्सीजन की आवश्यकता थी ऑक्सीजन और बेड कहीं उपलब्ध नहीं हो पा रहा था इसी बीच कोरबा निवासरत होम्योपैथी के डॉक्टर श्री एके सरकार जी से संपर्क स्थापित करने पर उनके द्वारा दी गई दवाइयां जो की संजीवनी का कार्य करते हुए इस संक्रमण में काफी कारगर सिद्ध हुई उनके द्वारा दी गई दवाई से जो तत्काल ऑक्सीजन की जरूरत थी उसकी आवश्यकता नहीं पड़ी मेरे रिश्तेदार को एलोपैथी द्वारा दी जाने वाली समस्त दवाइयां दी गई थी परंतु उनसे वह स्वस्थ नहीं हो पा रहे थे एलोपैथिक दवाइयां उनके शरीर पर काम नहीं कर पा रही थी 650 mg का पेरासिटामोल खाने के बाद भी बुखार कम नहीं हो रहा था होम्योपैथी के डॉक्टर श्री एके सरकार जी की होम्योपैथिक की दवाई से उनका बुखार भी कम हो गया एवं ऑक्सीजन की कमी जो कि ऑक्सीमीटर में नापने पर 65 से 70 के बीच था वह भी 94 के लगभग पहुंच गया पांच 6 दिनों के बाद जांच कराने पर वह कोरोना निगेटिव हो चुके हैं कोरोना का जंग जीत कर आज पूर्णता स्वस्थ है वर्तमान में इंफेक्शन से प्रभावित लंग्स का होम्योपैथी इलाज चल रहा है मेरी आम जनता से निवेदन है कि यदि आप में किसी भी प्रकार का लक्षण दिखे तो अपने नजदीकी होम्योपैथी के डॉक्टर से सलाह लें होम्योपैथी के इलाज से कोरोना 100% ठीक हो रहा
इन दवाइयों का शरीर पर किसी भी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता
मैं आज डॉ श्री एके सरकार जी का शुक्रगुजार हूं कि जिन की दवाइयों से आज मेरे रिश्तेदार जो संक्रमण से काफी परेशान थे वह स्वस्थ हो गए