Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलधर्मशिक्षासियासतस्वास्थ्य

पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के द्वारा जिला में वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन पर शराब बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब विक्रेताओ एव अवैध धन्धे करने वालो के उपर शिकंजा कसने हेतु सर्व थाना / चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।

कोरबा :-  पुलिस अधीक्षक कोरबा  अभिषेक मीणा के द्वारा जिला में वर्तमान में चल रहे लॉकडाउन पर शराब बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब विक्रेताओ एव अवैध धन्धे करने वालो के उपर शिकंजा कसने हेतु सर्व थाना / चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में थाना कोतवाली क्षेत्र में मुखबीर को सकिय किया गया। दिनांक 05.05.2021 को मुखबीर से सूचना मिला कि ईमलीडुग्गू निवासी अनिल चौहान के द्वारा अपनी मो0सा0 पैशन प्रो नीला रंग बिना नंबर मे कच्ची महुआ शराब को रखकर बिकी करने अवैध लाभ कमाने हेतु चांपा कोरबा मार्ग से एक प्लास्टिक की बोरा के अंदर पॉलीथीन थैला में कच्ची महुआ शराब रखा हुआ है ।

इस सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर श्रीमान अति० पुलिस अरधीक्षक कीर्तन राठौर व नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे टीम गठित कर गौमाता चौक ईमलीडुग्गू मेन रोड पर नाकाबंदी कर रेड किया जो उरगा तरफ से आरोपी अनिल चौहान नीला रंग मोटर सायकल बिना नबर मे अपने सामने एक बोरी मे लगभग 20 लीटर कच्ची महुआ

शराब मिला कीमती लगभग 6000 रूपये जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया । आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दुर्गेश के नेतृत्व मे प्रआर० 42 पृथ्वीराज मोहंतीआर0 736 अरूण पाटले, आर. 853 दिलेर मनहर, आर. 748 कंवल चन्द्रा की सराहनीय भूमिका रही।