Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग शिविर में पहले दिन 90 ने कराया पंजीयन.. 7 दिसम्बर तक जरूरतमंदों को मिलेगा लाभ.

कोरबा/कटघोरा 5 दिसंबर 2024 :  कटघोरा में कृत्रिम अंग और प्रत्यारोपण शिविर का 3 दिवसीय आयोजन आज से शुरू हो गया है। सात दिसंबर तक शिविर चलेगा। इसमें अलग-अलग प्रकार से जरूरत महसूस करने वाले लोगों को कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। सहायक सामाग्री का वितरण भी किया जाना है।

मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा, दर्री जमनीपाली एवं नवचेतना शाखा कटघोरा कटघोरा ने हरद्वारीलाल व प्रभावती देवी गर्ग की स्मृति में यह शिविर आयोजित किया है। आयोजन का शुभारंभ कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी, कटघोरा बीएमओ रंजना तिर्की के मुख्य आतिथ्य में किया गया। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से हो रहे इस आयोजन में अब तक 70 की संख्या में लोगों ने अपना पंजीकरण लाभान्वित होने के लिए कराया है। शिविर में उपस्थित छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय प्रदेश अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण के 7 शिविर का आयोजन युवा मंच द्वारा कराया जा चुका है जिसमे 500 से अधिक लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया है। मारवाड़ी युवा मंच समाजिक हित को लेकर अनेक कार्य करते आ रहा है। नवचेतना शाखा कटघोरा केसहायक मंत्री पियुष अग्रवाल ने बताया कि संबंधितों की जांच और नापजोक की गई है। अगले दो दिन तक उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शिविर में सहायता उपलब्ध करायी जाएगी। विभिन्न समाज के लोग इस शिविर में अपना सहयोग दे रहे हैं।

शिविर शुभारम्भ में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रुद्रपाल सिंह कंवर, मनीष अग्रवाल अध्यक्ष प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़, सुमित अग्रवाल प्रभारी कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण बजरंग लाल अग्रवाल, पवन गर्ग पूर्व जिलाध्यक्ष कोरबा, अजय धनोदिया संरक्षक मारवाड़ी युवा मंच कटघोरा उपस्थित रहे।

वहीं इस आयोजन समिति में मारवाड़ी युवा मंच और नवचेतना शाखा कटघोरा के सदस्य अंजय अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, पियुष अग्रवाल सहायक मंत्री मारवाड़ी युवा मंच छत्तीसगढ़, अंकुश अग्रवाल, पारस अग्रवाल, संजय मित्तल, अक्षत अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, श्रीमती प्रियंका बंसल, श्रीमती रेखा बंसल, श्रीमती बरखा मित्तल, श्रीमती एकता सिंघल, श्रीमती दुर्गा अग्रवाल के साथ बड़ी संख्या शिविर का लाभ लेने पहुंचे लाभार्थी उपस्थित रहे।