Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : सोनू भैय्या का अवतरण दिवस कल 19 को मनाया जाएगा बड़ी धूमधाम से.. जगह जगह आयोजन की तैयारी.

कोरबा/कटघोरा 18 नवम्बर 2024 : जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेन्द्र राठौर (सोनू भईय्या) का जन्म दिवस 19 नवम्बर को जिले के विभिन्न खंड में धूम धाम से मनाया जाएगा जिसमे सभी खंड के पदाधिकारी और सदस्यों ने सोनू राठौर को उनके जन्म दिवस मनाने के लिए अपने खंड में आमंत्रित किया है।

सुरेन्द्र राठौर बचपन से ही समाज सेवा में सदैव आगे रहे हैं निरन्तर संधर्ष करते हुए लोगो के हक अधिकार के लिए आवाज उठाते आ रहे हैं अपनी मृदु भाषी व्यवहार लोकप्रियता के लिए सुरेन्द्र राठौर क्षेत्र में जाने पहचाने जाते हैं। उनका कोरबा ही नहीं बल्कि उनकी लोकप्रियता पूरे छत्तीसगढ़ में है । उनके पास किसी भी समस्या को ले जाने वालों को निराश नही होना पड़ता है । ऐसी छबि वाले भईया सुरेंद्र राठौर के जन्मदिन को बड़े ही धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया है । इसके लिए कोरबा जिले के विभिन्न स्थानों में जन्मदिन मनाये जाने की रूपरेखा बनाई गई है ।

जिसकी जानकारी जैनेन्द्र कुर्रे जिला अध्यक्ष जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिले के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को सूचना दी है । कार्यक्रम सुबह से ही शुरू कर दिया जाएगा । उनके कार्यक्रम में कोई चूक न हो इसका भी ख्याल रखने के लिए समय सीमा भी बनाई गई है जो इस प्रकार है ।

11 बजे पाली खंड (गेस्ट हाउस)12 बजे कटघोरा खंड (मुरली मेट्रो सिनेमा) 1 बजे दर्री खंड ( प्रगति क्लब NTPC) 2 बजे बांकीमोंगरा खंड (बजरंग चौक) 3 बजे कुशमुंण्डा खंड ( महतारी अंगना) 4 बजे कोरबा ( शारदा विहार) 5 बजे दिपका खंड ( पुष्प वाटिका) में एवं शाम 7 बजे सोनू राठौर ने जिले भर के सभी पदाधिकारी सदस्य और समर्थकों एवं अपने मातृ संगठन छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना के सभी पदाधिकारी और सेनानियों को अपने निवास स्थान गंगा नगर भठोरा में जन्मदिवस के कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है ।