Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19कोरबा न्यूज़जांजगीर चांपाबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरसियासतस्वास्थ्य

बिग ब्रेकिंग छत्तीसगढ़- मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का एक और निर्णय रेत घाट चलाने की निति मे बदलाव ठेकेदारों के चंगुल से मुक्त हुआ रेत घाट पढे पुरी खबर…..

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का एक और फैसला जनता को राहत देने वाली खबर है कोरबा जिले में चल रही रेत घाटों का संचालन अब पुरानी व्यवस्था पंचायत एवं निकाय द्वारा संचालित होगी लगातार मिल रही अवैध वसूली एवं रॉयल्टी से अधिक दर पर वसूली की शिकायतों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रेत घाट संचालन को अब पंचायत एवं निकाय को सुपुर्द करने का फैसला लिया है कोरबा जिले में अभी वर्तमान में 14 रेत घाट संचालित हैं जिसे बढ़ाकर अट्ठारह करने की योजना भी तय की गई है रेत घाट को ठेकेदारों के हवाले करने से अवैध उत्खनन का मामला लगातार बढ़ गया था तमाम विसंगतियों को देखते हुए शासन ने फिर से पुरानी व्यवस्था लागू करने का निर्णय ले लिया रेत अवैध स्टॉक भी बड़ी मुसीबत बन गई भूपेश बघेल के इस निर्णय से आम आदमी में राहत की खबर है