Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़जुर्मब्रेकिंग न्यूज़

कटघोरा- जंगल मे सुरंग बनाकर मौत के मुंह से ग्रामीण निकालते है छुही मिट्टी वन अमला बेखबर

कटघोरा से महज 10 किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत सिंघिया मे सडक से 100 मीटर अंदर जंगल मे ग्रामीण सुरंग बनाकर छुही मिट्टी निकालने का काम करते है|

छुही का उपयोग चुना की जगह किया जाता है चुकी सिंघिया मे जमीन के छुही मिट्टी है जिसे ग्रामीण खदान नुमा गढ्ढा बनाकर सुरंग से छुही निकालते है जिससे बडा हादसा हो सकता आये दिन एसे हादसे कोयला खदानों मे होते है वन विभाग के अधिकारी भी इस मामले में मौन है हादसे को बुलावा देता यह खदान कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना प्रशासन को चाहिए कि तत्काल इस पर प्रतिबंध लगाए