Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmy adsकोरबा न्यूज़

कोरबा: शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया गया 7 दिवसीय NSS विशेष शिविर……

शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय के द्वारा आयोजित किया गया 7 दिवसीय NSS विशेष शिविर….

यु.का. उपाध्यक्ष मधुसूदन दास हुए अतिथि के रूप में शामिल…!

गौरेला पेंड्रा मरवाही: शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय, कोरबा के द्वारा आयोजित किया जा रहा एनएसएस का 7दिवसीय विशेष शिविर आयोजन बालको क्षेत्र के दोन्द्रों पंचायत में मिनीमाता महाविद्यालय के छात्राओं के साथ कार्यक्रम का आयोजन जिसकी प्रभारी ड्रा.डेजी कुजूर,गिरजा महन्त के देखरेख में किया जा रहा है….!

इस अवसर प्रति दिवस नए नए कार्यक्रम का आयोजन अतिथियों के आगमन के साथ किया जा रहा है इस तारतम्यता में 4थे दिन अतिथी के रूप में युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास, सचिव कमल किशोर चंद्रा,मुकेश सिंह उसरवर्षा, दीपक सिंह उपस्थित हुए एव छात्राओं को संबोधित किया….

इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन ने कहा की — आप सभी को सामाजिक कार्यो की रुचि सदैव होना चाहिए ताकि समाजिक कार्यो में आपकी क्रियाकलाप समाज मे एक अच्छी छवि प्रस्तुत करता है सभी लकड़ियों को नौकरी के साथ साथ राजनीति में भी ध्यान देना चाहिए ताकि समाजिक सहभागिता में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सके…..!

इस अवसर पर आरती गिरी गोस्वामी, वंदना मंडल,छाया पटेल,निशा जोगी,रिया शर्मा,मुस्कान गुप्ता,कंचन महन्त,पूनम राय, प्रिंयका साहू,दूर यादव,हेमा देवांगन,प्रिया राजपूत,सुचित्रा नायक,अंजली,उषा जोगी,किरण बंजारे,रागिनी और अनेक छात्राये उपस्थित थे…..