Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

आठ साल की बच्ची का रेप, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस ने आरोपी को ढूंढ़ा

आठ साल की बच्ची का रेप, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से पुलिस ने आरोपी को ढूंढ़ा

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। घटना शनिवार रात की है। पुलिस ने दुष्कर्म एवं पोक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक समीर को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पीड़िता अलीपुर थाना इलाके के एक गांव में परिवार के साथ रहती है। बच्ची के पिता तीन साल पहले बिहार से दिल्ली आकर मजदूरी कर परिवार का पालन कर रहे हैं। बताया जाता है कि शनिवार शाम करीब छह बजे पीड़िता अपनी बड़ी बहन के साथ पास के मंदिर गई थी। पीड़िता मंदिर से निकलकर बाहर घूम रही थी। तभी समीर घूमता हुआ पहुंचा। चूंकि बच्ची ने कभी उसे अपने पिता जी के साथ देखा था इसलिए वह आरोपी से बात करने लगी। समीर ने कहा कि उसे पीड़िता के पिता को रुपये देने हैं। फिर वह पीड़िता को अपने साथ लेकर घर की तरफ चलने लगा। लेकिन घर न जाकर बूढ़पूर गांव के जंगल में बच्ची से दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया।

इसबीच मंदिर के बाहर पीड़िता को न पाकर बहन ने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिजन आसपास के इलाके में पीड़िता की तलाशकर रहे थे। तभी वह करीब आठ बजे अपने घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर एसएचओ अलीपुर इंस्पेक्टर यशवंत यादव, इंस्पेक्टर राजीव कुमार और इंस्पेक्टर रवि के नेतृत्व में तीन टीमें गठित की गईं। चूंकि बच्ची आरोपी के बारे में नहीं जानती थी। इसलिए पुलिस टीमें इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे आरोपी को ढूंढ़ने में जुट गईं। करीब रात दो बजे पुलिस को फुटेज में बच्ची के साथ आरोपी नजर आया जिसकी पहचान समीर के तौर पर की गई। फिर पुलिस ने समीर का घर पता कर उसे रात में ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि समीर होटल में काम करता है। वह घटना के बाद वह दूसरी बच्ची की तलाश में घूम रहा था। जब कोई नहीं मिला तो वह घर चला आया। गिरफ्तारी के वक्त आरोपी युवक घर में मोबाइल पर पार्न मूवी देख रहा था