Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy ads

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संदिग्ध हालात में युवक युवती गिरफ्तार, मकान मालिक पर देह व्यापार का आरोप

सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, संदिग्ध हालात में युवक युवती गिरफ्तार, मकान मालिक पर देह व्यापार का आरोप

भरतपुर की बयाना थाना पुलिस ने एक मकान से संदिग्ध हालात में युवक युवती को गिरफ्तार किया है. युवती भरतपुर शहर की रहने वाली है. पुलिस की टाउन चौकी के प्रभारी एएसआई सियाराम धाकड़ ने सुभाष चौक के पास स्थित एक मकान से दोनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले को देह व्यापार से जोड़कर बता रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बंद कमरे से पकड़ा. पूछताछ में युवक ने बताया कि वो कोतवाली थाना क्षेत्र के कपूरा डहर गांव का रहने वाला है.

युवक का नाम पुष्प गूजर है और युवती उसकी दोस्त है, जो उससे मिलने भरतपुर शहर से आयी है. टाउन चौकी प्रभारी सियाराम धाकड़ ने बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि उसने मकान मालिक राजेश जांगिड़ से कमरे में दो घंटे रुकने के लिए अलग से 300 रुपये लिए थे. इस दौरान मकान के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गयी और मकान मालिक राजेश पर अनैतिक धन्धे के लिये मकान किराये पर देने का आरोप लगाया है !