Tuesday, October 28, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : वंदना पावर प्लाट से चोरी करते दो चोरो को कटघोरा पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा

-वंदना पावर प्लाट से चोरी करते 02 आरोपी गिरफ्तार

-वंदना पावर प्लाट से चोरी करते दो चोरो को कटघोरा पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा

नाम आरोपी . 01. सोनू सिदार पिता स्व राम प्रसाद सिदार उम्र 32 साल सा0 छुरी फुलवारीपारा थाना कटघोरा जिला कोरबा छ0ग0

02. रंजित यादव पिता दर्शन राम यादव उम्र 23 साल सा0 छुरी यादव मोहल्ला थाना कटघोरा जिला कोरबा छ0ग0 ।उक्त दोनो आरोपी के खिलाफ 41 (1-4) जा फौ 379 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दिए है।

अनुविभागीय अधिकारी कटघोरा ईश्वर त्रिवेद्वी के निर्देशन में थाना प्रभारी कटघोरा नवीन देवागन द्वारा दौरान टाउन एवं देहात भ्रमण के आज दिनांक 02.12.2021 को 00.30 बजे रात्रि जरिये मुखबीर सूचना मिली की ग्राम छुरी के वंदना पावर प्लाट के सामने अपने अन्य साथी रंजित यादव ग्राम छुरी के केबल वायर को काट कर चोरी कर रखे है ले जाने के साधन के इंतजार में है कि सूचना पर रमेश कुमार पाटले को साथ लेकर घटना स्थल गए, जहां दोनो आरोपी केबल वायर के साथ मिले जिसने उनका नाम पूछने पर अपना नाम सोनू सिदार एवं रंजित यादव छुरी के रहने वाले बताये दोनो को धारा 91 की नोटिस दी गई जो दोनो आरोपियो ने केबल वायर का कोई दस्तावेज नही दिये। आरोपी सोनू सिदार से 30 मीटर केबल वायर किमत 30 हजार रूपये, आरोपी रंजित यादव से 20 मीटर केबल वायर किमत 20 हजार रूपये जुमला 50 हजार रूपये का केबल वायर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर चोरी के संदेह पर धारा 41(1-4) जा.फौ./ 379 भादवि के तहत पुलिस कब्जे लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से गिर0 कर बंद हवालात किया गया। जप्तशुदा के केबल के वास्तविक मालिक का पता किया गया जो पता नही चला, वास्तविक माल मालिक के पतासाजी हेतु समय का नितात आवश्यकता होने से आरोपियों का न्ययिक रिमांड तैयार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।