Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

जांजगीर चांपा : “अंगना में विकास खंड स्तरीय शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जांजगीर चांपा : “अंगना में विकास खंड स्तरीय शिक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बिर्रा जांजगीर-चांपा- स्कूल शिक्षा एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विकास खण्ड स्तरीय अगंना में शिक्षा प्रशिक्षण जनपद सभा कक्ष बम्हनीडीह में आयोजित किया गया। विकास खण्ड के ३१ संकुल नोडल एवं महिला बाल विकास के ५ सुपरवाइजर का प्रशिक्षण में उपस्थित रही।

मुख्यकार्यपालन अधिकारी कुवेर‌ सिंह उरेती, महिला बाल विकास अधिकारी अमित कुमार भारती के आतिथ्य में बीआरसीसी एच के बेहार, सीएसी द्धय शैलेश दुबे शरद चतुर्वेदी,डीआरजी श्रीमती उदिता सिंह सिसोदिया श्रीमती ललिता चतुर्वेदी श्रीमती मनीषा सिंह के द्बारा प्रशिक्षण दिया गया।गतिविधी के‌ माध्यम से डीआरजी द्वारा अभिनव प्रस्तुति किया गया।शासन के द्वारा द्बितीय चरण कार्यक्रम की तैयारी किया गया आर्शीवाद वचन उरेती सर एवं भारती सर द्वारा दिया गया सीएसी शैलेश एवं शरद द्वारा प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई जिला नोडल अधिकारी श्रीमती निधी जायसवाल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण का मंच संचालन एच के बेहार बीआरसीसी द्बारा किया गया। उक्त जानकारी उमेश दुबे स्वीकृति मंच प्रभारी एवं सहायक मिडिया प्रभारी द्बारा दी गई