Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

Korba : उप निरीक्षक आर एल डहरिया को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र कोरबा किया गया सम्बद्ध

कोरबा :- आज दिनांक 21-11-21 को उत्तरा कुमार टण्डन के द्वारा प्रेस क्लब में मीडिया के माध्यम से आरोप लगाया गया है कि थाना उरगा में पदस्थ उप.निरी. आर एल डहरिया के द्वारा करीब 2 वर्ष पुराने घटना में रिमांड पर भेजने की धमकी देकर 2 लाख रुपए की मांग कर प्रताड़ित किया जा रहा है ! पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल को सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त मामले की जानकारी होने पर तत्काल संज्ञान लेते हुए नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

मामले से सम्बंधित सभी पहलुओं पर विस्तृत जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है ,जाँच में पाए गए तथ्यों के अनुसार अग्रिम कार्यवाही किया जाएगा । साथ ही उप निरी आर एल डहरिया को तत्काल प्रभाव से रक्षित केंद्र कोरबा सम्बद्ध किया गया है।इस तरह के मामले सामने आते रहे है पर जो मामला उत्तरा कुमार टण्डन के माध्यम से सामने आया है । और जो कार्यवाही वर्तमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा किया गया है । ये सराहनीय है पुलिस पर लगाये जाने वाले मामले भले ही सामने आते रहे हो ।

पर कार्यवाही नही किये जाने से लोगो मे पुलिस के प्रति गलत भावना ने घर करना शुरू कर दिया था । लेकिन कार्यवाही किये जाने से एक फिर लोगो मे पुलिस के प्रति विश्वास ने घर करना आरंभ कर दिया है विभागीय कार्यवाही के बाद ऐसे पुलिस अधिकारी जो अपने पद पर रहकर फायदा उठाते आ रहे है । उनपर मामला दर्ज किया जाए तो पुलिस अधीक्षक कोरबा का लोगो मे एक अच्छी छवि जाएगी ।