Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19Uncategorizedकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनवीडियोशिक्षासियासतस्वास्थ्य

सीढ़ी चढ़ते समय नर्सिंग स्टाफ जा टकराई जहरीले नाग से,सृष्टि मेडिकल कॉलेज की घंटना

सीढ़ी चढ़ते समय नर्सिंग स्टाफ जा टकराई जहरीले नाग से,सृष्टि मेडिकल कॉलेज की घंटना

कोरबा जिले के मेडिकल कॉलेज में एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब एक नर्सिंग स्टाफ रोजाना की तरह अटेंडेंस कि जानकारी देने के लिए सीढ़ी चढ़ ऑफिस की ओर जा रही थी की अचानक एक जहरीले कोबरा सांप से जा टकराई, वो कुछ समझ पाती डरी सहमी भाग खड़ी हुई फिर नर्सिंग स्टाफ ने ये जानकारी अपने सीनियर संजीव श्रीवास्तव को दी, साथ ही ये भी बताया वो साप सीढ़ी में चढ़ के ऑफिस की ओर ही आरहा हैं, तुरन्त सभी बाहर आकर सीढ़ी को ओर देखा तो एक किनारे जाकर साप बैठ गया था जिसके तुरंत बाद स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी गई जिसके तुरंत बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया काफ़ी मशक्कत के बाद कोबरा सांप को सीढ़ी से बाहर निकाला गया और नीचे लाया गया फिर डिब्बे में रखा गया साथ ही सभी नर्सिंग के बच्चों को साप की जानकारी दी गई,जिस पर सभी ने ताली बजाकर जितेंद्र सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया, जितेंद्र सारथी ने बताया आस पास काफ़ी साप हैं, खेत के साथ झाड़ियां काफ़ी हैं आप सभी थोड़ा सचेत रहें, थोडी देर बाद साप को जंगल में जाकर छोड़ दिया गया, इस घटना वहा के सभी नर्सिंग स्टाफ को डरा दिया है जिस पर जितेंद्र सारथी ने कहा कभी भी साप निकले पर 8817534455 पर जानकारी देने की बात कहीं और सर्प दंश होने न डरने की बात कहीं गई।

*जितेंद्र सारथी ने बताया* यहां सभी लोगों के द्वारा जिस तरह ताली बजाकर सम्मान दिया गया, काफ़ी अच्छा लगा, बच्चों में साप को लेकर बहुत सारी सुनी सुनाई बाती थी जिसकी जानकारी हमनें सही जानकारी दिया गया।