Monday, October 27, 2025
Latest:
govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादिल्लीपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरराष्ट्रीय समाचार

मरवाही विधायक एवम् जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम मड़वाही में स्वीकृत मंच का किया गया भूमिपूजन

मरवाही::- मरवाही विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम मड़वाही में मुख्य अतिथि मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव , जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों के अध्यक्षता और विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष नारायण शर्मा , जनपद उपाध्यक्ष अजय राय , जिला सचिव हरीश राय , जिला प्रवक्ता वीरेंद्र सिंह बघेल के नेतृत्व में भूमिपूजन किया गया ..विदित है कि कोरोना महामारी के कम होने के बाद एक बार पुनः विधानसभा मरवाही में विकास की गति आगे बढ़ रही है इसी मद्देनजर जिला पंचायत निधि से 2 लाख का मंच मड़वाही में जिलापंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रों द्वारा स्वीकृत करवाया गया ।।

साथ ही ग्रामवासियों की मांग पर विधायक द्वारा हथकड़ी नाला में पुल बनाने का आस्वासन देते हुए जल्द ही इसकी स्वीकृति दिलाएंगे जिससे की लोगों को आने जाने में किसी को परेशानी ना हो.. भूमिपुजन कार्यक्रम का संचालन युवा नेता अनिल साहू द्वारा किया गया था …कार्यक्रम में मरवाही मुख्यकार्यपालन अधिकारी राहुल गौतम एवमं सरपंच मेलन सिंह चेतन सिंह ओड़े लाला साहू आदि लोग मौजूद थे !!!