Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

लाचार बेबस महिला अपनी बेटी के लिए न्याय के लिए दर-दर भटकने के लिए है मजबूर

लोकेशन यूपी महाराजगंज
ब्रेकिंग न्यूज़ महाराजगंज

लाचार बेबस महिला अपनी बेटी के लिए न्याय के लिए दर-दर भटकने के लिए है मजबूर

क्राइम ब्यूरो एम.के खान महाराजगंज से खास रिपोर्ट
जनपद महाराजगंज थाना फरेंदा गांव बरातगाड़ा मैं श्रीमती देवी पत्नी बलिराम ग्राम बारातगाडा द्वारा टोला कुसहवा थाना फरेंदा जनपद महाराजगंज द्वारा संदर्भित घटना की सूचना देकर फरेंदा थाना प्रभारी से अनुरोध किया गया कि दिनांक 7-8- 2021 को समय करीब 9:00 बजे रात को प्रार्थी की पुत्री संध्या उम्र लगभग 11 वर्ष अपने भाई उम्र लगभग 5 वर्ष को गांव के पश्चिम स्वच्छ कराने के लिए ले गई थी कि प्रार्थनी के गांव के मनसूर अली उर्फ राजू पुत्र हसलैन उस पुत्री को अपशब्दों का प्रयोग करते हुए छेड़छाड़ करने लगा तथा पुत्री के विरोध करने पर हाथ पकड़ कर जबरी बलात्कार 11 वर्ष बच्ची के साथ किया प्रार्थिनी की उसी रात को मंसुर अली उर्फ राजू के घर उलाहना देने गई तो प्रार्थी को गाली गुप्ता एवं जान से मार डालने की धमकी देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया प्रार्थी ने किसी तरह से अपनी जान बचाकर अपने घर चली आई उक्त मनसूर अली मेरी पुत्री को जान से मार डालने की धमकी दिया प्रार्थिनी के पति रोजी रोटी के सिलसिले में बाहर रहते हैं अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि हम प्रार्थना की रिपोर्ट दर्ज कर उक्त मनसूर अली उर्फ राजू के खिलाफ तत्काल उचित कार्रवाई करने की कृपा करें दिनांक 8 -8- 2021 को दी गई सूचना फरेन्दा थाने में बलात्कार के बजाय सूचना में मारपीट जबरन एनसीआर दर्ज कर लिया जबकि अबोध बलात्कार पीड़ित बच्ची से पुलिस आरक्षी ने बार बार पूछताछ किया जिसमें बच्चे ने अपने साथ बलात्कार की घटना बताई लेकिन कई कारणों से थाना फरेंदा ने अब तक सूचना प्राथमिकी दर्ज नहीं किया बलात्कार का मौखिक बयान पाकर थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज करा कर बच्ची का मेडिकल जांच समस्त न्यायालय बयान करने का जानबूझकर अपराध को दबाने का प्रयास किया गया
जहां पर उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी का निर्देश महिला सुरक्षा अभियान और दूसरी तरफ महिला का शोषण किया जा रहा है इस अवस्था में लाचार महिला मदद की गुहार किससे लगाए जहां उत्तर प्रदेश माननीय योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं उन्ही कि सरकार नीतियों की अवहेलना प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है आखिर क्यों मौन है महिलाओं की सुरक्षा पर आखिर किसकी दबाव में क्यों नहीं इस महिला को इंसाफ मिल रहा है
महाराजगंज से मंडल ब्यूरो चीफ कृष्ण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट