Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई 230 किलोग्राम अवैध कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तारअवैध कबाड़ के साथ प्रयुक्त सवारी आटो भी किया गया जप्त

 

अवैध कबाड़ के विरुद्ध कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई 230 किलोग्राम अवैध कबाड़ के साथ आरोपी गिरफ्तारअवैध कबाड़ के साथ प्रयुक्त सवारी आटो भी किया गया जप्त

 

पुलिसअधीक्षक कोरबा श्री भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध कबाड़ के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 27.08.2021 को कोतवाली पुलिस को सूचना मिला की एक व्यक्ति सवारी ऑटो में सर्वमंगला पुल की ओर से अवैध कबाड़ लेकर राताखार बाईपास रोड की ओर आ रहा है कि सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर रेड कर राताखार बाईपास रोड में मुखबीर के बताए हुलिया अनुसार ऑटो को रोककर तलाशी लेने पर ऑटो में अवैध लोहे का कबाड़ मिला। जिसके संबंध में पूछताछ करने पर ऑटो चालक ने अपना नाम धीरज चौधरी बताया तथा अपना अपराध स्वीकार करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4) जा. फौ. /379 भा. द. वि. का अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है।
उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक श्री विवेक शर्मा के नेतृत्व में स. उ. नि. भगवती प्रसाद खांडेकर, आरक्षक विजय धिरहे, एवं अजय यादवकी सक्रिय भूमिका रही।