Monday, October 27, 2025
Latest:
high paid adsLatest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीराष्ट्रीय समाचारशिक्षा

घर से बर्तन , हौला , गुंडी, चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार *

घर से बर्तन , हौला , गुंडी, चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार **

* 1.आरोपी राकेश खूँटे पिता झाड़ूराम उम्र 28 वर्ष निवासी लालीमाटी थाना उरगा ज़िला कोरबा. 2. महेन्द्र कुमार पिता जतीराम उम्र 38 वर्ष साकिन भलपहरी थाना उरगा गिरफ़्तार **

 

** श्रीमान भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्गनिर्देशन में श्रीमान कीर्तन राठोर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्रीमान योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में चोरी के अपराधों पर तत्काल कार्रवाही करने निर्देश पर **

दिनांक 14.08.2021 को रात्रि में प्रार्थी राजकुमार कँवर पिता घासी सिंह निवासी ख़ैरभावना थाना उरगा अपने घर में सोया था रात्रि 1:00 बजे पेसाब करने उठा तो घर के बाहर का दरवाज़ा लगा होने। पर अपने पिता को मोबाइल फ़ोन से दरवाज़ा खोलने बोला बाद कमरे से बाहर निकलकर देखा किचन रूम का ताला टूटा हुआ किचन में रखे दो नग हौला , एक पीतल की गुंडी , एक नग पीतल का बड़ा हंडा , चोरी कर ले गये गाँव के आसपास के लोगों को उठाकर देखा तो एक आटो में दो व्यक्ति बैठे महेन्द्र रात्रे , राकेश खूँटे चोरी के समान के साथ चोरी करना क़बूल किये जाने पर उक्त दोनो आरोपीयो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 367/2021 धारा 457,380,34 ipc क़ायम कर उक्त मसरुका जप्त कर आरोपीयो को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया

 

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय चेलक स उनि राकेश गुप्ता , प्र. आ. अवधेश यादव , आ . तस्लीम आरिफ़ , गोवर्धन टाइगर , राहुल का सराहनीय भूमिका रही