Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मबिलासपुरशिक्षासियासतस्वास्थ्य

*तहसीलदार दर्री प्रांजल मिश्रा एवं खनन निरीक्षक श्री उत्तम खुटे के द्वारा डोंगा में बैठकर नदी पार किया गया एवं नदी के उस पार जाकर रेत उत्खनन के कार्य में संलग्न पोकलेन को मौके पर सील किया गया।*

आज दिनांक 15 मई 2021 को तहसीलदार दर्री एवं खनन निरीक्षक द्वारा घमोटा ग्राम में जे पी सिंह द्वारा कर रहे मिट्टी के अवैध खनन पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार दर्री श्री प्रांजल मिश्रा द्वारा जिला खनिज दल के साथ मिलकर जेपी सिंह के एक पोकलेन दो हाईवा एवं तीन ट्रैक्टर जो अवैध मिट्टी खनन एवं परिवहन का कार्य कर रहे थे को मौके पर जप्त किया गया साथ ही घमोटा गांव के नदी के दूसरे तरफ धनगांव गांव में लॉकडाउन के दौरान रेत उत्खनन का कार्य राजेश सिंह के द्वारा किया जा रहा था ।
तहसीलदार दर्री श्री प्रांजल मिश्रा एवं खनन निरीक्षक श्री उत्तम खुटे के द्वारा डोंगा में बैठकर नदी पार किया गया एवं नदी के उस पार जाकर रेत उत्खनन के कार्य में संलग्न पोकलेन को मौके पर सील किया गया।