Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़जशपुरजांजगीर चांपाजुर्मधर्मबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़रायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारसियासतस्वास्थ्य

कलमी डुग्गू में लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए फिर से अवैध कब्जा कर गृह निर्माण का कार्य किया जा रहा था/नगर निगम ने तत्काल पहुंच कर दिया नोटिस

दर्री _कलमी डुग्गू में लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए फिर से अवैध कब्जा कर गृह निर्माण का कार्य किया जा रहा था।
इस बात की सूचना जैसे ही नगर निगम के अधिकारियों को लगी तत्काल उक्त स्थान में पहुंचकर नोटिस देते हुवे कार्य को बंद करवाया गया।
जहां लॉक डाउन का पालन करने का बराबर निर्देश दिया जा रहा है वहीं कुछ तत्वों द्वारा इसका उल्लंघन भी देखने को मिलता है।
नगर निगम के अधिकारी अभी बड़ीी सख्ती  से अपनी कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं और कहीं भी अवैध कब्जा जैसे कार्य होने पर तत्काल नोटिस जारी कर रहे हैं।