Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govthigh paid adsकोरबा न्यूज़खेलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनवीडियोशिक्षासियासतस्वास्थ्य

कोरबा युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में नगर निगम के द्वारा स्याही मुड़ी में सेनीटाइजर का छिड़काव कराया गया। नगर निगम कर्मी राजकुमार का विशेष योगदान रहा

युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया के नेतृत्व में नगर निगम के द्वारा स्याही मुड़ी में कोविड-19 कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सैनिटाइजर छिड़काव किया गया।
प्रोटोकॉल का पालन करना, बार-बार हाथ धोना, लोगों के संपर्क से बचना, और साथ ही वैक्सीन लगाने की नियमों का पालन करना इसके साथ साथ सैनिटाइजेशन की बहुत आवश्यकता थी जिसे देखते हुए सिमरन ने स्याही मुड़ी ऊपर पारा के सभी घरों में सेनीटाइजर का छिड़काव करवाया।