Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

पुत्री की शादी से पांच दिन पहले विस अध्यक्ष डा महंत का भावुक संदेश

  1. पुत्री की शादी से पांच दिन पहले विस अध्यक्ष डा महंत का भावुक संदेश

0 आशीर्वाद समारोह रद, हम प्रोटोकाल का पालन कर रहे, आप भी करें अनुसरण….

कोरबा । हमारे लिए यह बेहद खास मौका था, जब अपनी डाक्टर बिटिया को डोली में विदा करने के अवसर पर आप सब समारोह में शामिल होकर अपना आशीर्वाद प्रत्यक्ष देते, किंतु कोरोना की दूसरी लहर ने हमारे इस सपने पर फिलहाल पानी फेर दिया है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए आशीर्वाद समारोह रद कर दिया गया है। हम कोविड प्रोटोकाल का पालन कर रहे हैं। आपसे भी विनम्र अनुरोध है, कि अपने घर पर ही रहें और वहीं से न केवल हमारी लाडली बिटिया को, वरन हम सब को अपना बहुमूल्य आशीर्वाद प्रदान करें।

असीम भावुकता से भरी यह बातें छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा चरणदास महंत की उस पाती के अंश हैं, जिसमें उन्होंने अपनी पुत्री डा सुप्रिया के विवाह अवसर पर होने वाले आशीर्वाद समारोह के रद होने की जानकारी देते हुए लिखी है। उन्होंने कोविड काल में अपने परिचितों, शुभचिंतकों और आम जनों से आग्रह किया है कि कोविड काल में अपने घर पर रहें और वहीं से अपना बहुमूल्य आशीर्वाद प्रदान करें। उल्लेखनीय है कि विधानसभा अध्यक्ष डा महंत एवं कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत की सुपुत्री डा सुप्रिया का शुभ विवाह अवधेश के साथ 27 अप्रैल को रायपुर में होना है। पूर्व में इस विवाह को समारोहपूर्वक करने की तैयारी की जा रही थी। इस बीच कोरोना की दूसरी लहर उठी है, जिसके कारण महंत दंपत्ति ने विवाह को पूरी तरह से कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सादगी के साथ करने का निर्णय लिया है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए विवाह अवसर का आशीर्वाद समारोह स्थगित कर दिया गया है।