Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया ने वार्ड क्रमांक 45 स्याही मुड़ी में नगर निगम आयुक्त को सैनिटाइजर छिड़काव का आवेदन दिया।*

*युवा कांग्रेस जिला महासचिव सिमरन गार्डिया ने वार्ड क्रमांक 45 स्याही मुड़ी में नगर निगम आयुक्त को सैनिटाइजर छिड़काव का आवेदन दिया।*

जेलगांव_कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने सभी को चिंता में डाल दिया है, कि किस तरह से इससे बचा जाए।
बार बार हाथ धोने मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ सैनिटाइजर का भी मुख्य स्थान है।
इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए सिमरन ने स्याही मूडी में सैनिटाइजर छिड़काव के लिए नगर निगम आयुक्त दर्री को निवेदन किया की जल्द से जल्द सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया जाए।