Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाधर्मशिक्षासियासतस्वास्थ्य

नगर पालिक निगम कोरबा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 अयोध्यापुरी में पार्षद मद से नाली निर्माण के कार्य का पार्षद अमित मिंज द्वारा किया गया भूमि पूजन

दर्री कोरबा
नगर पालिक निगम कोरबा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 46 अयोध्यापुरी में पार्षद मद से नाली निर्माण के कार्य का पार्षद अमित मिंज द्वारा किया गया भूमि पूजन उक्त कार्यक्रम में विशेष अथिति के रूप से भाजपा कोरबा जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज अग्रवाल जी श्री प्रदीप मिश्रा जी श्री अवध गवेल जी मनहरण यादव जी राजकुमार श्रीवास जी कुलदीप सिंह जी जुलेराम निर्मलकर जी माधव धूरी जी राजा यादव जी उत्तम दास जी महिला मोर्चा की देवकी सिंह जी उत्तरी बाई जी ललिता देवी जी एवं वार्ड के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक एवं मोहल्ले वासियों द्वारा भूमि पूजन में उपस्थिती में भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ करवाया गया