Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Covid 19कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाधर्मबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़शिक्षास्वास्थ्य

अंत्योदय कार्ड ना बनने से वनांचल का ग्रामीण दाने दाने को मोहताज/ प्रशासन से लगाई गुहार

गढ़ उप पोड़ा_ छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम 2012 के अंतर्गत अंत्योदय परिवार हेतु राशन कार्ड ना बनने से दाने दाने को मोहताज है वनांचल का एक ग्रामीण। अंत्योदय कार्ड धारी को मासिक 35 किलो ₹1 की भाव से मिलना है जिसका लाभ ग्रामीण इतवार सिंग जाती गोड़वाड़ धनवार को नवीनीकरण नहीं होने के कारण इस लाभ से वंचित है।
उद्घोष न्यूज़ चैनल को अपना दुख व्यक्त करते हुए इतवार सिंह ने अपनी बात कही।
कि उसका प्रशासन के द्वारा राशन कार्ड जल्द बना दिया जाए ताकि मुख्यमंत्री की ओर से जो अंत्योदय कार्ड से एक रुपए की मूल्य से 35 किलो चावल का लाभ मिल पाए।