Monday, October 27, 2025
Latest:
Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाहीब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

भष्टाचार का अभेध पंचायत कर्री…. गौठान निर्माण में धांधली… सीमेंट ईटों की जगह लाल ईंट का उपयोग… नियमविरुद्ध कार्य…कर राशि गबन करने की योजना… कर्री…सरपंच सचिव कर रहे खुलेआम भ्रष्टाचार..

 

जनपद पंचायत अधिकारी का प्राप्त संरक्षण

पोड़ी उपरोड़ा::–सरकार की महत्वपूर्ण योजना नरवा घुरवा अउ बारी जिसका खूब प्रचार भी किया गया। इस योजना के शुरुवात में तो बड़े बड़े अधिकारी अपनी सक्रियता दिखाई लेकिन हर योजना जैसे ये भी भ्रस्टाचार के भेंट चढ़ गया ,कई गौठान के निर्माण कार्य मे भ्रस्टाचार होने की खबर आती रहती है..

अब फिर से नया मामला पोड़ी उपरोड़ा जनपद के ग्राम पंचायत कर्री का आया है गोठान निर्माण कार्य में भारी अनियमितता देखी जा रही, साथ ही काम का स्तर भी जांच का इंतजार कर रही….गौठान निर्माण में भारी अनियामियता देखी जा सकती है ….मानक अनुरूप कार्य नई किया गया है… गौठान का निर्माण गुवत्ताविहीन किया गया हैं…


भष्टाचार ऐसा की शासन की नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई गई हैं. नियमविरुद्ध सीमेंट इटो की जगह पर घटिया किस्म की लाल इट का उपयोग किया गया है…. जिससे की राशि का गबन आसानी से किया जा सके …..सूचना पटल तक दिखाई नही दे रहा …..

कर्री सचिव धनकुंवर कवंर की उदासीन रवैया पंचायत के विकास में बाधा बनी दिख रही…पंचायत के समग्र विकास के लिए सरकार द्वारा योजनाएं तो चलाई जाती हैं,पर उसको सुचारू रूप से करने व बेहतर परिणाम के साथ कार्य को पूरा कराने शासन ने पंचायतों में कर्मचारी नियुक्त कर रखा है, पर वह कर्मचारी अगर अपना काम सही ढंग से ना करें तो….योजनाएं धरातल पर ही दम तोड़ देती है ….

दरअसल कर्री ग्राम पंचायत भष्टाचार का अभेद पंचायत के रूप से देखा जाने लगा है क्योंकि यहाँ भ्र्ष्टाचार तो जमकर हो रहा है किंतु जनपद पंचायत अधिकारियों की उदासीनता या मिलीभगत सचिव सरपंच को संरक्षित कर रहा हैं जिससे इनके हौसले इतने बुलंद है कि भष्टाचार का नया कीर्तिमान कर्री पंचायत में इनके द्वारा स्थापित किया जाएगा..

कर्री सचिव धनकुंवर कवर…..

वहीं गौठान में चल रहे भ्र्ष्टाचार के सम्बंध में सचिव से जानकारी लेने पर ..सचिव ने किसी भी प्रकार की जानकारी देने से साफ इंकार करते हुऐ मीडिया से कहा कि गौठान बिल की राशि तो मुझे प्राप्त हो गई है …. आपको जो करना है करे ….मुझे अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त हैं… मेरा कोई कुछ नही कर सकता…..

वही सचिव के वाक्यो की पुस्टि की जा सकती है क्योंकि लगातार कर्री के ग्रामीणो की शिकायत व भष्टाचार से सम्बंधित मामले आने के बाद भी कार्यवाही न होना उनके बातों की सत्यता की पुष्टि करता है…

इंजीनियर की जानकारी में हो रहा भष्टाचार

गौठान में चल रहे अनियमितता व गुडवत्ता विहीन कार्य के संबंध मे स्थानीय ग्रामीणों की माने तो सचिव व इंजीनियर की मिलीभगत से कार्य को किया जा रहा है ..वही इंजीनियर साहब का इस सम्बंध में बोलना है कि सीमेंट इट की जगह लाल इटो का उपयोग उनके जानकारी व जनपद पंचायत अधिकारी की जानकारी में किया जा रहा हैं…..

साथ ही गौठान का निर्माण गुडवत्ता विहीन किया गया है इसकी जानकारी भी इंजीनियर को है ….

अतः इन सभी बातों से यह तो प्रदर्शित हो रहा कि भ्र्ष्टाचार पंचायत से लेकर जनपद पंचायत तक व्याप्त हैं… सभी अधिकारि सिर्फ अपने कमीशन के लिये कार्य करते है …