Monday, October 27, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

ktg news : विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के साथ हुई 14 लाख से अधिक की धोखाधड़ी.. MSME रायपुर में मुकदमा हुआ दर्ज.*

कोरबा/कटघोरा 15 दिसम्बर 20व4 : मेसर्स विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज, ग्राम-जेंजरा, कटघोरा के जरिए मां बम्लेश्वरी राईस मिल के मालिक संजय सिंघानिया पिता बसंता अग्रवाल पोंडी उपरोड़ा कोरबा के द्वारा राइस मिल लगवाया गया। संजय सिंघानिया के आदेश पर 14.09.2023 से आवश्यक सामग्री उनके निर्माण स्थल पर मेसर्स विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के द्वारा भेजा गया और दिनांक 08.12.2023 तक सभी आवश्यक सामग्री निर्माण स्थल पर पहुंच गई।

विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज को इसके एवज में 35 लाख 78 हजार 468 रूपये में से सिर्फ 22 लाख रूपये ही मां बम्लेश्वरी राईस मिल द्वारा दिया गया। बकाया 13 लाख 78 हजार 468 रुपये एवं 41 हजार 358 रूपये, कुल 14 लाख 19 हजार 820 रूपये की मांग विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से दिनांक 09.03.2024 को नोटिस भिजवा कर की गई किन्तु उन्होने नोटिस के बावजूद भी राशि अदा नहीं की। जिसकी वजह से राशि वसूली हेतु बाद में प्रकरण एम.एस.एम.ई. फेसिलिटेशन कॉऊसिंल रायपुर में लगाया गया है। विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज के संचालक ने बताया कि कोरबा एस.पी. ऑफिस और थाना कटघोरा में भी इस बावत पूर्व में शिकायत किया गया है।