Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलमनोरंजन

ktg news :  जयदेवा गणेशोत्सव समिति का धमाकेदार आयोजन.. प्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज़ अख्तर 19 को कटघोरा में देंगी अपनी शानदार प्रस्तुति

 

कोरबा/कटघोरा 18 सितम्बर 2024 : कटघोरा नगर के प्रसिद्ध जयदेवा गणेशोत्सव समिति दछत्तीसगढ़ प्रदेश में अपने पंडाल व प्रतिमा की भव्यता को लेकर अपनी एक अलग प्रसिद्धि बनाने में सफल हो रही है। समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के प्रसिद्ध भजन गायकों का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक दुकालुराम यादव का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भजन संध्या का आनन्द लिया।

जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा 19 सितम्बर दिन गुरुवार को देश की प्रसिद्ध भक्तिगीत में अपनी पहचान बनाने वाली गायिका शहनाज़ अख्तर का जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके पूर्व भी शहनाज़ अख्तर का कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजित किया जा चुका है। और यह कार्यक्रम काफी सफल सिद्ध हुआ था। समिति ने श्रोताओं की मांग पर पुनः इस वर्ष शहनाज़ अख्तर को आमंत्रित किया है और वे गुरुवार अपनी भक्ति संगीत से लोगों मंत्रमुग्ध करेंगी।

 

कोरबा/कटघोरा 18 सितम्बर 2024 : कटघोरा नगर के प्रसिद्ध जयदेवा गणेशोत्सव समिति दछत्तीसगढ़ प्रदेश में अपने पंडाल व प्रतिमा की भव्यता को लेकर अपनी एक अलग प्रसिद्धि बनाने में सफल हो रही है। समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष देश के प्रसिद्ध भजन गायकों का जगराता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध जसगीत गायक दुकालुराम यादव का सफल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रोताओं ने भजन संध्या का आनन्द लिया।

जयदेवा गणेशोत्सव समिति द्वारा 19 सितम्बर दिन गुरुवार को देश की प्रसिद्ध भक्तिगीत में अपनी पहचान बनाने वाली गायिका शहनाज़ अख्तर का जगराता कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसके पूर्व भी शहनाज़ अख्तर का कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजित किया जा चुका है। और यह कार्यक्रम काफी सफल सिद्ध हुआ था। समिति ने श्रोताओं की मांग पर पुनः इस वर्ष शहनाज़ अख्तर को आमंत्रित किया है और वे गुरुवार अपनी भक्ति संगीत से लोगों मंत्रमुग्ध करेंगी।

कौन है शहनाज़ अख्तर

शहनाज अख्तर एक मुस्लिम भजन गायिका है जो माता(देवी) के भजन गाती हैं । शहनाज अख्तर का जन्म एमपी के सिवनी जिले के पास स्थित बरघाट में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मुस्लिम परिवार से संबंध रखते हुए भी उन्होंने 10 साल की उम्र में माता के भजन नवरात्रों में गाना शुरू कर दिया था और उन्होंने 2005 में अपना पहला एल्बम भी रिलीज किया। अब तक वह 75 एल्बम जारी कर चुकी है ।

सुर्खियों में रहने की वजह—

दरअसल शहनाज अख्तर मुस्लिम समुदाय से है और वह हिंदू समुदाय की देवी के भजन गाती है तो इसी वजह से उसके समाज और परिवार वालों ने उसे रोका भी था और उसके खिलाफ फतवा भी जारी हुआ था। और उसे धार्मिक मान्यता की नसीहत भी दी थी । लेकिन शहनाज अख्तर हमेशा कहती हैं कि जब उसे माता के भजन गाकर पहचान मिली है तो भजन गाने में और मंदिर में पूजा करने में क्या बुराई है। शहनाज अख्तर ने 2005 से 2008 तक कई भजन गाऐ थे लेकिन 2009 में वह अपने बॉयफ्रेंड के मर्डर के केस के सिलसिले में जेल चली गई थी।

कौन है शहनाज़ अख्तर

शहनाज अख्तर एक मुस्लिम भजन गायिका है जो माता(देवी) के भजन गाती हैं । शहनाज अख्तर का जन्म एमपी के सिवनी जिले के पास स्थित बरघाट में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मुस्लिम परिवार से संबंध रखते हुए भी उन्होंने 10 साल की उम्र में माता के भजन नवरात्रों में गाना शुरू कर दिया था और उन्होंने 2005 में अपना पहला एल्बम भी रिलीज किया। अब तक वह 75 एल्बम जारी कर चुकी है ।

सुर्खियों में रहने की वजह—

दरअसल शहनाज अख्तर मुस्लिम समुदाय से है और वह हिंदू समुदाय की देवी के भजन गाती है तो इसी वजह से उसके समाज और परिवार वालों ने उसे रोका भी था और उसके खिलाफ फतवा भी जारी हुआ था। और उसे धार्मिक मान्यता की नसीहत भी दी थी । लेकिन शहनाज अख्तर हमेशा कहती हैं कि जब उसे माता के भजन गाकर पहचान मिली है तो भजन गाने में और मंदिर में पूजा करने में क्या बुराई है। शहनाज अख्तर ने 2005 से 2008 तक कई भजन गाऐ थे लेकिन 2009 में वह अपने बॉयफ्रेंड के मर्डर के केस के सिलसिले में जेल चली गई थी।