Tuesday, October 28, 2025
Latest:
Uncategorized

मरवाही कांग्रेस मुख्यालय मे भव्यता से मरवाही विधायक का जन्मदिवस मनाया गया

मरवाही कांग्रेस मुख्यालय मे भव्यता से मरवाही विधायक का जन्मदिवस मनाया गया

मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी का जन्मदिन मरवाही ब्लॉक कांग्रेस कार्यलय में केक काटकर धूमधाम से मनाया गया माननीय विधायक जी आज रायपुर मे मेडिकल बोर्ड की मीटिंग मे है इसलिए क्षेत्र मे उपस्थित नहीं है ,उनकी अनुउपस्थिति मे विधायक प्रतिनिधि नारायण शर्मा जी कार्यक्रम की बागडोर सम्हाली और दूर दराज से आये ग्रामीणों को भोजन और साल प्रदाय किये ,और आमजनों को सम्बोधित करते हुए कहा की विधायक जी के नेतुत्व मे मरवाही आगे बढ़ रहा है ,मै उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं और अच्छे स्वस्थ की कामना करता हूं

आगे प्रवक्ता कांग्रेस वीरेंद्र सिंह बघेल ने कहा की माननीय विधायक जी के जन्मदिवस पर हम सब उनके स्वस्थ और लम्बी आयु की कामना करते है

जिसमें जी पी एम जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री मनोज गुप्ता जी ,विधायक प्रतिनिधि एवं जी पी एम जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्री नारायण शर्मा जी,सांसद प्रतिनिधि राकेश मसीह , मरवाही ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष श्री बेचूराम अहिरेश ,जनपद उपाध्यक्ष श्री अजय राय जी , जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री वीरेन्द्र बघेल , जिला मछुआ कांग्रेस अध्यक्ष श्री छोटेलाल कैवर्त , श्रीमती बुंदकवर ,सिंह मास्को, दया ,वाकरे ,श्रीमती कृष्णा पटेल श्रीमती सुमित्रा साहू,सुश्री उमा पाव जी,अनिल गुप्ता, शंकर यादव ,डॉ छविलाल बाधन्व, चन्द्रभान सिंह ,धर्मेन्द्र रजक सहित कांग्रेसजनों ने मरवाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल एवं मीठा बिस्किट वितरण किया जिस पर मरीजों ने मरवाही विधायक डॉ के के ध्रुव जी के दीर्घायू की कामना किये